(फोटो-संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
स्वीडन में स्पेशल ओलंपिक में MP के तरुण बिखेर रहा जलवा
(फोटो-संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
स्वीडन में चल रहे ओलंपिक में भारतीय टीम में मध्य प्रदेश के तरुण भी शामिल हैं.
(फोटो-संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
तरुण के तीन गोलों की बदौलत अब भारतीय टीम अपने लीग में सबसे शीर्ष पर है.
(फोटो-संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
तरुण ने बताया कि भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और पूरा भरोसा है कि वह स्वर्ण पदक जीत कर आएगा.
(फोटो-संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
स्पेशल ओलंपिक में भारतीय फुटबॉल टीम के सदस्य जबलपुर के जस्टिस तंखा मेमोरियल स्कूल फ़ॉर स्पेशल चिल्ड्रन का छात्र है.
(फोटो-संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
भारतीय टीम ने फिनलैंड को 3-0 से हराया, जिसमें शाहीर मुहम्मद, स्टालिन और तरूण कुमार ने एक-एक गोल किया.
(फोटो-संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
दूसरे मैच में टीम ने जर्मनी को 6-0 से हराया, जिसमें तरूण कुमार ने 2 गोल किए.
(फोटो-संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
कृष्णा अग्रवाल, शाहीर मुहम्मद, अदीब और एमडी तौफीक ने एक-एक गोल का योगदान दिया.
(फोटो-संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
तरूण कुमार ने बेहतर प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 3 गोले दागे.