एमपी का ये एरिया इन 10 जहरीले सांपों का है गढ़, छतरपुर में बढ़े मामले
बुंदेलखंड क्षेत्र में पाए जाते हैं दस विषैले सर्प, जो बेहद ही खतरनाक होते हैं.
सागर, दमोह,टीकमगढ़ समेत अन्य क्षेत्रों में इन सांपों का डेरा रहता है.
इंडियन कोबरा , कॉमन व स्नेक इंडियन सॉ-स्केल्ड वाइपर समेत अन्य हैं..
नाग पंचमी पर टीम ने सपेरों की कैद से करीब 22 सांपों को आजाद कराया था.
बारिश के दिनों में इस क्षेत्र में स्नैक बाइट के मामले भी बढ़ जाते हैं.
और कहानियाँ देखें
जिसका उपयोग मुद्रण और टाइपसेटिंग उद्योगों में किया जाता है…
Click Here