Image Credit : Istock


Skin Care Tips: पिंपल्स होने पर न करें ये गलतियां, वरना पूरे चेहरे पर हो जाएंगे मुंहासे

Image Credit : Pexels



पिंपल्स फोड़ना
पिंपल्स होने पर लोग अक्सर उसे फोड़ने लगते हैं. ऐसा करने से पूरे चेहरे पर मुंहासे होने का खतरा बढ़ जाता है.

Image Credit : Pexels

मुंहासे को टच करना
पिंपल्स को बार-बार टच न करें. हमारे हाथों पर गंदगी, कीटाणु हो सकते हैं, जिससे पिंपल्स की समस्या और गंभीर हो सकती है.

Image Credit : Pexels


ज्‍यादा स्‍क्रब करना 
अगर आपके फेस पर पिंपल्स आ गए हैं तो ज्यादा स्‍क्रब न करें. ओवर स्‍क्रबिंग से मुंहासे छिल सकते हैं.

Image Credit : Pexels


 बार-बार चेहरा धोना
अगर आपकी स्किन ऑयली है और फेस पर पिंपल्स हैं, तो चेहरे को बार-बार धोने से बचें.

Image Credit : Pexels


 सनस्क्रीन जरूर लगाएं
पिंपल्स वाली स्किन को धूप से बचाना बेहद आवश्यक होता है. इसलिए सनस्क्रीन का यूज जरूर करें.

Image Credit : Pexels


गलत फेसवॉश का यूज
फेस को क्लियर रखने और पिंपल्स से छुटकारा पाने के लिए अपनी स्किन टाइप के हिसाब से फेसवॉश का चुनाव करें.

Image Credit : Pexels


मेकअप से बचें
 अगर आप पिंपल्स की प्रॉब्लम फेस कर रहे हैं जो लाइट मेकअप का यूज करें. जब जरुरी हो तभी मेकअप लगाएं.

Image Credit : Pexels


 गलत प्रोडक्‍ट का यूज
पिंपल्स होने पर लोग उसे जल्दी ठीक करने के लिए कई बार काफी प्रोडक्‍ट्स का यूज करने लगते हैं, ऐसा करने से बचें.

यह भी पढ़ें

सुबह ब्रश करने से पहले पानी पीने के हैं 5 फायदे

Click Here