Photo-Unsplash, Content-Ankit Swetav

Railways की ये 10 बातें आपको कर देंगी हैरान, जानें कितनी अनोखी है ये दुनिया



इस देश में है सबसे बड़ा रेल नेटवर्क

दुनिया का सबसे लंबा रेल नेटवर्क अमेरिका में है. इसकी कुल लंबाई 2,50,000 किमी है. यह चीन से ढाई गुना बड़ा है. 

Photo-Unsplash, Content-Ankit Swetav

यह है दुनिया की सबसे धीमी एक्सप्रेस

दुनिया की सबसे धीमी एक्सप्रेस सेवा स्विटजरलैंड की ग्लेशियर एक्सप्रेस है. इसे 291 किमी की दूरी तय करने में आठ घंटे लगते हैं.

Photo-Unsplash, Content-Ankit Swetav

ट्रेन से तय की जाने वाली सबसे लंबी दूरी

दो महाद्वीपों को पार करते हुए पुर्तगाल के पोर्टो से सिंगापुर तक की अविश्वसनीय यात्रा. 16,000 किमी की दूरी तय करते हुए यह मार्ग पोर्टो से पोलैंड के वारसॉ तक जाता है.

Photo-Unsplash, Content-Ankit Swetav

सबसे लंबी और सबसे गहरी रेलवे सुरंग

स्विटजरलैंड में गोथर्ड बेस सुरंग न केवल दुनिया की सबसे लंबी बल्कि सबसे गहरी रेलवे सुरंग भी है. यह 57 किमी तक फैली हुई है और इसकी अधिकतम गहराई 2,450 मीटर है. 

Photo-Unsplash, Content-Ankit Swetav

सबसे पुराना रेलवे
जो आज भी है चालू

1758 में स्थापित इंग्लैंड के लीड्स में मिडलटन रेलवे आज एक हेरिटेज रेलवे के रूप में संचालित होता है, लेकिन इसे मूल रूप से मिडलटन खदानों से लीड्स तक कोयला परिवहन के लिए खोला गया था. 

Photo-Unsplash, Content-Ankit Swetav

सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन

जापान के टोक्यो में शिंजुकु स्टेशन दुनिया का सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशन है. यहां से प्रतिदिन 3.6 मिलियन से अधिक यात्री गुजरते हैं. स्टेशन में 200 से अधिक निकास हैं और यह पांच छोटे स्टेशनों से बना है.

Photo-Unsplash, Content-Ankit Swetav

बहुत खास रूट पर चलती है ये ट्रेन

इंडियन पैसिफ़िक पर यात्रा करने का मतलब चार दिन, तीन रातें, तीन टाइम जोन से होकर गुजरती है. यह सुंदर ब्लू माउंटेन के साथ प्रसिद्ध नुलारबोर मैदान से होकर गुजरती है. यहां ट्रेन दुनिया के सबसे लंबे सीधे रेलमार्ग पर यात्रा करती है, जो 487 किमी तक फैला हुआ है.

Photo-Unsplash, Content-Ankit Swetav