,अंबु शर्मा 

नवरात्र पर करें चूहों वाली से लेकर पहाड़ों वाली माता के दर्शन, हर मनोकामना होगी पूरी 

अंबु शर्मा

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में मां दंतेश्वरी विराजमान हैं. बस्तर की आराध्य देवी हैं. 

अंबु शर्मा

राजनांदगांव के डोंगरगढ़ में पहाड़ों पर मां बम्लेश्वरी का मंदिर स्थित है. यहां तक भी पहुंचने के लिए करीब 1000 सीढ़ियां चढ़नी होती है. 

अंबु शर्मा

उज्जैन में मां हरसिद्धि का मंदिर स्थित है. इनके दर्शन के लिए हर दिन हज़ारों की संख्या में भक्त पहुंचते हैं. 

अंबु शर्मा

कटरा में वैष्णो देवी का मंदिर हैं. इन्हें पहाड़ों वाली माता भी कहते हैं. कटरा से पर्वत पर चढ़ाई कर माता के दर्शन के लिए पहुंचा जाता है.

अंबु शर्मा

छत्तीसगढ़ के रतनपुर में मां महामाया का मंदिर है. 

अंबु शर्मा

राजस्थान के देशनोक में करनी माताजी का मंदिर स्थित है. ये चूहों वाली माता के नाम से भी जानी जाती हैं. सफ़ेद चूहे का दर्शन मंगलकारी माना जाता है.