अंबु शर्मा
तरबतर हुआ मध्य प्रदेश , देखें तस्वीरें
मध्य प्रदेश के कई शहरों में जोरदार बारिश हो रही है.
(फोटो/कंटेंट- संजय दुबे, अंबु शर्मा)
(फोटो/कंटेंट- नावेद खान, अंबु शर्मा)
इससे प्रदेश के कई शहर जलमग्न हो गए हैं.
विदिशा का स्कूल पानी में पूरी तरह से डूब गया है.
(फोटो/कंटेंट- नावेद खान, अंबु शर्मा)
इसी शहर में सड़क पर पानी भरने से आम जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है.
(फोटो/कंटेंट- नावेद खान, अंबु शर्मा)
नर्मदापुरम जिले के पिपरिया में 240 mm बारिश हुई है.
(फोटो/कंटेंट- संजय दुबे, अंबु शर्मा)
यहां कॉलोनियों के अंदर से नदी की तरह पानी बह रहा है.
(फोटो/कंटेंट- संजय दुबे, अंबु शर्मा)
जलभराव ज्यादा होने से गाड़ियां भी डूबने लगी है.
(फोटो/कंटेंट- संजय दुबे, अंबु शर्मा)