(फोटो- आशिफ खान, कंटेंट- अंबु शर्मा)

जब उफनते नाले के बीच फंस गई छात्रा, देखने वालों की थम गई सांसें   



मध्य प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश होने के कारण नदी-नालों का जल स्तर  बढ़ गया है. 


(फोटो- आशिफ खान, कंटेंट- अंबु शर्मा)


(फोटो- आशिफ खान, कंटेंट- अंबु शर्मा)

खरगोन में कोचिंग से लौटने के दौरान उफनते पुलिया के बीच एक छात्रा फंस गई. 

चीतल नदी का जल स्तर बढ़ गया था, छात्रा के फंसते ही चीख पुकार मचने लगी. 


(फोटो- आशिफ खान, कंटेंट- अंबु शर्मा)

काफी देर तक छात्रा तेज प्रवाह के बीच खुद को संभालती रही. 


(फोटो- आशिफ खान, कंटेंट- अंबु शर्मा)

एक ग्रामीण जान की परवाह किए बगैर मसीहा बनकर पहुंचा. 


(फोटो- आशिफ खान, कंटेंट- अंबु शर्मा)

छात्रा को पकड़कर सुरक्षित इस बहाव से बाहर निकाला. 


(फोटो- आशिफ खान, कंटेंट- अंबु शर्मा)

तब जाकर सभी ने राहत की सांस ली. कुछ मिनट देर हो जाती तो छात्रा इस तेज बहाव में बह सकती थी. 


(फोटो- आशिफ खान, कंटेंट- अंबु शर्मा)