(अंबु शर्मा)

वोट प्रतिशत बढ़ाने पाती अभियान , इस जिले के कलेक्टर खुद पहुंच रहे हर घर, देखें तस्वीरें 

(अंबु शर्मा)

छत्तीसगढ़ के रायपुर जिले में वोट प्रतिशत को बढ़ाने के लिए कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने एक नया तरीका अपनाया है.

(अंबु शर्मा)

एक पाती बनवाई है, जिसे लेकर वे खुद हर घर पहुंच रहे हैं. 

(अंबु शर्मा)

अफसरों से लेकर आमजनों के बीच पहुंचकर उन्हें पीला चावल और पाती दे रहे हैं. 

(अंबु शर्मा)

सभी से अपील कर रहे हैं कि लोकतंत्र के इस महापर्व में अपना अमूल्य वोट देकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने में सहयोग करें. 

(अंबु शर्मा)

राज्य की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबा साहेब कंगाले के घर भी पहुंचे. उन्हें पीला चावल और पाती दी.

(अंबु शर्मा)

शादी वाले घर भी कलेक्टर अपनी टीम के साथ पहुंचे, यहां वर- वधु से मिले. सभी को पाती और पत्र देकर वोट देने की अपील की. 

(अंबु शर्मा)

इस अभियान में महिलाएं भी बढ़-चढ़कर हिंसा ले रही हैं. 

(अंबु शर्मा)

कलेक्टर अपनी टीम के साथ अफसरों के घर भी पहुंच कर उनके परिवार को पाती और पीला चावल दे रहे हैं. इस काम की काफी सराहना हो रही है. 

(अंबु शर्मा)

रायपुर लोकसभा सीट के लिए 7 मई को वोट डाले जाएंगे.