मध्यप्रदेश से इन दिग्गजों का है खास नाता 

@Twitter/BCCI

भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम के पहले कप्तान सीके नायडू का मध्यप्रदेश से खास नाता है. नायडू अपने आखिरी समय में इंदौर में रहे थे. 

सीके नायडू 

@Twitter/Arnavv43

टीम इंडिया के लिए विदेशी धरती पर पहला टेस्ट शतक लगाने वाले सैयद मुश्ताक अली का जन्म इंदौर के मध्यमवर्गीय परिवार में हुआ था. 

मुश्ताक अली 

@Twitter/syedurahman

रणजी ट्राफी में मध्यप्रदेश के लिए खेलते हुए 400 विकेट लेने वाले नरेंद्र हिरवानी के नाम टेस्ट डेब्यू में 16 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है. 

नरेंद्र हिरवानी 

@Twitter/ShuklaRajiv

नरेंद्र हिरवानी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था और उन्होंने दोनों पारियों में 8-8 विकेट लिए थे, जो आज भी रिकॉर्ड है. 

नरेंद्र हिरवानी 

@Twitter/VGIRISHANKAR1

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ का जन्म इंदौर में हुआ था. द्रविड़ मौजूदा समय में अभी भारतीय क्रिकेट टीम के कोच हैं. 

राहुल द्रविड़ 

@Instagram/sabapataudi

आईपीएल में पहले ओवर में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में पहले पायदान पर मौजूद नमन ओझा उज्जैन से आते हैं. 

नमन ओझा 

@Instagram/sharmilatagoreoffcial

बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष और टीम इंडिया के लिए 29 टेस्ट मुकाबले खेल चुके संदीप पाटिल ने घरेलू सर्किट में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व किया है. 

संदीप पाटिल 

@Twitter/Indiahistorypic

मध्यप्रदेश महिला टीम की पहली कप्तान राजेश्वरी ढोलकिया ने भारतीय महिला टीम के लिए 4 टेस्ट और 13 वनडे मैच खेल चुकी हैं. 

राजेश्वरी ढोलकिया 

@Twitter/Indiahistorypic
Twitter/BCCI