(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
जबलपुर के तन्मय ने जीता आयरनमैन कर्नटेन का खिताब, खोले कई राज
तन्मय दुबे ने क्लागेनफ़र्ट ऑस्ट्रिया में आयरनमैन कर्नटेन का खिताब जीता.
(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
इसमें प्रतिभागियों को 3.8 किलोमीटर तैराकी, 180 किलोमीटर साइकिलिंग, और 42.2 किलोमीटर की मैराथन दौड़ 17 घंटे में पूरी करनी होती है.
तन्मय पहली बार अपने गृहनगर जबलपुर आए और NDTV को बताया कि आयरन मैन एक ट्राईथलॉन स्पोर्ट है. जिसमें स्विमिंग, साइक्लिंग और रनिंग शामिल हैं.
(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
तन्मय ने पिछले 6-7 सालों में खुद को तैयार किया, लेकिन पिछले 1 साल से बहुत कठिन तैयारी की.
(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
हफ्ते में 12-13 घंटे वर्कआउट करते थे और अपनी डाइट पर पूरा कंट्रोल रखा.
(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
तन्मय अंतरराष्ट्रीय कंपनी अमेजॉन में कार्यरत हैं और उन्होंने टाइम मैनेजमेंट और कठोर इच्छा शक्ति से कठिन लक्ष्य प्राप्त किया.
(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
तन्मय 6 किताबें लिख चुके हैं और अब अपनी नई किताब 'रेड लाइन 2' पर काम कर रहे हैं.
(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
इनकी लिखी कहानी 'द रेड लाइन' पर निर्देशक प्रशांत सिंह एक फिल्म और वेब सीरीज बना रहे हैं.
(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)
तन्मय ने युवाओं को अपनी इच्छाएं पूरी करने, पैसा और प्रतिष्ठा कमाने की जिद में न फंसने की सलाह दी.
(फोटो- संजीव चौधरी, कंटेंट-अंबु शर्मा)