(फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी-संजीव चौधरी)
सात समंदर पार कर जबलपुर में अटखेलिया करने आए साइबेरियन पक्षी
(फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी-संजीव चौधरी)
सर्दी की आहट के साथ ही प्रवासी पक्षियों का जबलपुर के बुढ़ान सागर में आना शुरू हो गया है.
(फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी-संजीव चौधरी)
पक्षियों की चहचहाट से बुढ़ान सागर तालाब और नर्मदा तट गुलजार हो गए हैं.
(फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी-संजीव चौधरी)
हर साल साइबेरियन पक्षी ठंड के मौसम में जबलपुर के बुढ़ान सागर तालाब और नर्मदा तट पर अटखेलियां करने आते हैं जो आकर्षक का केंद्र होता है.
(फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी-संजीव चौधरी)
साइबेरिया में इन दिनों गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है, जिसके चलते ये पक्षी ठंड वाले इलाकों में आ जाते हैं.
(फोटो क्रेडिट- एनडीटीवी-संजीव चौधरी)
इन दिनों ये पक्षी नर्मदा तट और बुढ़ान सागर तालाब के किनारे भारी संख्या में देखने को मिल रहे हैं.
और पढ़ें
हाथों में केक, बगल में गुब्बारे... बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन ने कैसे मनाया अपना जन्मदिन?
Click Here