(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

फूट-फूटकर रोए पांड्या, रोहित ने विराट को यूं लगाया गले...  जीत के बाद कुछ इस अंदाज में नजर आए भारतीय खिलाड़ी



(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत ने 11 साल बाद आखिरकार ICC टूर्नामेंट पर कब्जा जमा लिया है.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

 भारत ने 17 साल बाद टी20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

जीत के बाद रोहित-कोहली और पांड्या के साथ-साथ सभी खिलाड़ी इमोशनल हो गए और कोई अपने आंसू रोक नहीं पाए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

भारत के चैंपियन बनते ही हार्दिक पांड्या के आंखों में खुशी के आंसू आ गए और वो फूट-फूटकर रोने लगे.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कप्तान रोहित भी जीत के बाद काफी भावुक हो गए, वो अपनी फील्डिंग पोजिशन के पास ही बैठ गए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

दरअसल, मैच में हार्दिक पांड्या ने जब आखिरी गेंद डाली तो रोहित शर्मा मैदान में लेट गए. 

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसेक बाद रोहित शर्मा अपने आंसू नहीं रोक पाए और उन्होंने विराट को गले लगाकर रोना शुरू कर दिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

इसके बाद रोहित शर्मा हार्दिक पांड्या को गले लगाकर उन्हें चूम लिया.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

विराट कोहली भी काफी भावुक हो गए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

विराट कोहली के आंखों में भी नमी थी और वो बुमराह के गले लगकर भावुक हो गए.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

विराट कोहली और रोहित शर्मा का ये आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच था. जीत के बाद विराट-रोहित शर्मा एक दूसरे के गले लगे.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

रोहित-विराट काफी देर तक एक दूसरे के गले लगकर इस पल को महसूस किया. इस दौरान दोनों की आंखें नम थी.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

बुमराह रोते हुए हार्दिक पांड्या को हंसाते हुए नजर आएं.

(फोटो-एक्स, कंटेंट- प्रिया शर्मा)

कुलदीप-सिराज के साथ अन्य खिलाड़ियों के आंखों से खुशी के आंसू निकल पड़े.

और देखें

17 साल, 159 मैच और 1 खिताब... थम गया रोहित शर्मा का सफर, T20I से ल‍िया संन्यास

Click Here