छवि क्रेडिट : iStock

झड़ रहे हैं आपके बाल,तो ये टिप्‍स आएंगे आपके काम

छवि क्रेडिट : Unsplash

एलोवेरा जेल में कुछ बूंदे नारियल के तेल की मिला लें. इसे बालों पर सिर धोने से एक घंटे पहले लगाएं. बाद में सादे पानी से बाल धो लें.

छवि क्रेडिट : Unsplash

प्याज का रस निकाल लें. इस रस में नारियल का तेल मिलाकर गर्म करें और फिर बालों पर लगाएं. कुछ दिन बाद ही बालों पर असर नजर आने लगेगा.

छवि क्रेडिट : Unsplash

तेल मालिश हमेशा से ही बालों के लिए बेस्‍ट रही है. आप नारियल, सरसों या बादाम के तेल से हफ्ते में दो बार बालों की मसाज करें. असर आपको नजर आने लगेगा.

छवि क्रेडिट : Unsplash

अदरक का रस लें और इसे 20-30 मिनट तक बालों में लगा रहने दें. बाद में इसे माइल्‍ड शैम्पू से धो लें.इसमें मौजूद फैटी एसिड बालों की ग्रोथ में फायदेमंद होते हैं.

छवि क्रेडिट : Unsplash

नारियल के दूध से बालों की मालिश करें. अब 15-20 मिनट के लिए बालों पर तौलिया लपेट लें. इसके बाद बालों को धो लें.

छवि क्रेडिट : Unsplash

बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के साथ-साथ अंडे का मास्‍क हेयर फॉल को रोकने में भी कारगर होता है. अंडे को शहद और ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगाने से बाल झड़ने बंद हो जाते हैं.

छवि क्रेडिट : Unsplash

मेथी को रात में पानी में भिगो दें. सुबह इसका पेस्‍ट बनाकर बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद बाल धो लें.

और कहानियाँ देखें

हाथों की टैनिंग हटाने के घरेलू टिप्‍स

Click Here