(Photo Credit-pexels.com)

बिना साइड इफेक्ट के होली के रंग छुड़ाना है तो अपनाएं ये तरीके, स्कीन भी रहेगी हेल्दी 

(Photo Credit-pexels.com)

रंगों का त्योहार होली 25 मार्च को मनाया जा रहा है. इस दिन लोग जमकर एक दूसरे को तरह-तरह के रंग लगाएंगे. 

(Photo Credit-pexels.com)

होली खेलने के बाद सबसे बड़ा टास्क रंगों को छुड़ाना होता है. 

(Photo Credit-pexels.com)

नारियल तेल होली के जिद्दी रंगों को हटाने के लिए भी मदद कर सकता है. नारियल तेल लगाकर हल्की मालिश करें, कुछ देर बाद रंग निकलने लगेगा. 

(Photo Credit-pexels.com)

खीरे को कद्दूकस करके इसमें गुलाब जल मिलाकर कॉटन की मदद से चेहरे पर लगाएं. फिर 10-15 मिनट बाद धो लें. रंग निकल जाएगा. 

(Photo Credit-pexels.com)

एलोवेरा जेल स्किन को हाइड्रेट रखने में मदद करता है. इसका इस्तेमाल भी आप होली का रंग निकालने के लिए कर सकते हैं. 

(Photo Credit-pexels.com)

होली का रंग छुड़ाने के लिए दही और हल्दी भी काफी कारगर होता है. दोनों को मिक्स कर इसे लगाकर कुछ देर बाद धो लें.