फग्गन सिंह कुलस्ते के बेटे की शादी ! रिसेप्शन में आए छत्तीसगढ़ के CM



फग्गन सिंह कुलस्ते के बेटे वेदप्रकाश की शादी 26 नवंबर को हुई थी.


शादी निकिता झिकराम से हुई, जो कांग्रेस नेता मोहनलाल झिकराम की पोती हैं.

शादी में कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गहलोत और उड़ीसा के CM मोहन चरण माझी शामिल हुए.


28 नवंबर को फग्गन सिंह के गांव जेवरा में रिसेप्शन पार्टी रखी गई. 

MP और छत्तीसगढ़ के राज्यपाल मंगूभाई पटेल और रामेन डेका भी पहुंचे. 

पूर्व CM डॉ. रमन सिंह और छत्तीसगढ़ CM विष्णु देव साय समेत कई नेता शामिल हुए.


इस मौके पर फग्गन सिंह के गुरु उत्तम महाराज ने भी वर-वधु को आशीर्वाद दिया.