नक्सल इलाके की बेटी ने मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंटरनेशनल में भारत का किया प्रतिनिधित्व

अंबु शर्मा 

अंबु शर्मा 

छत्तीसगढ़ के नक्सल इलाके की बेटी डिम्पल ने इंटरनेशनल मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व किया है. 

अंबु शर्मा 

डिंपल ने 2023 में स्टार मिस टीन इंडिया में भारत भर से चयनित 60 अंतिम प्रतिभागियों में अपनी जगह बनाई थी. 

 दिल्ली के लीला एंबिएंस होटल में आयोजित स्टार मिस टीन इंडिया प्रतियोगिता में कड़ी प्रतियोगिता देते हुए मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंडिया का खिताब अपने नाम किया था. 

अंबु शर्मा

अंबु शर्मा

वो इस खिताब की भारत की प्रथम विजेता थी और भारत की प्रथम मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी बनी. 

अंबु शर्मा

पहली बार मिस टीन ग्लोबल ब्यूटी इंटरनेशनल के मंच ब्राजील के रियो डि जनेरियो में डिंपल ने भारत का प्रतिनिधित्व किया. 

अंबु शर्मा

डिंपल ने सभी राउंड्स में विभिन्न देशों से आए प्रतिभागियों के साथ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए मिस टेलैंटेड 2024 एवं मिस डांस ऑफ द नेशन 2024 का खिताब अपने नाम किया.

अंबु शर्मा

डिम्पल की स्कूली शिक्षा केंद्रीय विद्यालय किरंदुल से हुई है. 

अंबु शर्मा

 सिम्बायोसिस इंटरनेशनल पुणे में इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग की डिग्री की पढ़ाई कर रही है. 

अंबु शर्मा


दंतेवाड़ा जिले के किरंदुल की रहने वाली डिम्पल कांग्रेस प्रदेश सचिव पुष्पा नाग की बेटी है.