(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

देवशयनी एकादशी की रात को कर लिया ये काम तो भर जाएगा अन्न-धन का भंडार 



(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

आज 17 जुलाई को  देवशयनी एकादशी है. ये व्रत किया जा रहा है.

(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

एकादशी तिथि को सनातन धर्म में बेहद पवित्र और पुण्यदायिनी कहा गया है. 

(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

इस तिथि से श्री हरि क्षीर सागर में विश्राम करने चले जाते हैं. 

(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

कार्तिक माह में पड़ने वाली देवउठनी एकादशी पर जागृत होते हैं.

(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

आज के दिन कुछ उपाय करने पर देवी लक्ष्मी प्रसन्न हो जाती हैं. 

(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

शाम को तुलसी के वृक्ष की जड़ पर कच्चा दूध चढ़ाकर दीपक जलाएं. 

(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

अष्ट लक्ष्मी जी का पाठ ज़रूर करें. इससे आर्थिक संकट दूर होगा. 

(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

प्रिय भोज का भोग भी मां लक्ष्मी को लगाएं. इससे देवी मां प्रसन्न होंगी. 

(फोटो-सोशल मीडिया, कंटेंट-अंबु शर्मा)

दक्षिणवर्ती शंख में जल भरकर श्रीहरि का अभिषेक करें.