(फोटो-- अंबु शर्मा)

CG में तबाही का ऐसा मंजर देख कांप जाएगा आपका भी दिल, देखें तस्वीरें 



21 जुलाई को छत्तीसगढ़ के बैलाडीला की पहाड़ी से NMDC 11 सी प्लांट की तरफ से लाखों लीटर पानी शहर के अंदर घुस गया. 


(फोटो-- अंबु शर्मा)


(फोटो-- अंबु शर्मा)

लगभग 180 से ज्यादा मकानों को अपनी चपेट में ले लिया. 

पानी उतरा तो किरंदुल शहर के वार्ड नंबर एक, 3, 4 और 6 का नजारा ही बदल गया. 


(फोटो-- अंबु शर्मा)

हर जगह तबाही का मंजर दिख रहा है. हफ्तेभर बाद भी हालात ऐसे ही हैं. 


(फोटो-- अंबु शर्मा)

कईयों के मकान- दुकान और पढ़ाई-लिखाई के ज़रूरी दस्तावेज भी पानी के साथ बह गए. 


(फोटो-- अंबु शर्मा)

प्लांट सी में एनएमडीसी ने अस्थायी डैम बनाया था.उनकी करोड़ों रुपये की मशीनें और गाड़ियां फंस गई थी.जिन्हें निकालने के लिए डैम खोल दिया. 


(फोटो-- अंबु शर्मा)

पानी बढ़ता देख परिवारों का रेस्क्यू कर सुरक्षित ठिकानों तक पहुंचाने का काम प्रशासन कर रहा है. 


(फोटो-- अंबु शर्मा)

दुधमुंहे बच्चे को भी प्रशासन की टीम ने रेस्क्यू किया. 


(फोटो-- अंबु शर्मा)

 NMDC के जीएम संजीव साही ने सफाई देते हुए कहा है कि पानी का फ्लो ज्यादा होने से अस्थायी डैम फूटा है. 


(फोटो-- अंबु शर्मा)

लोगों का दावा है कि इस तबाही के लिए एनएमडीसी प्रबंधन ही ज़िम्मेदार है. जान बचाने के लिए लोग घरों की दीवारों पर खड़े हो रहे हैं. 


(फोटो-- अंबु शर्मा)

जीएम का कहना है प्रभावितों की मदद कर रहे हैं. मुआवजा भी देंगे.


(फोटो-- अंबु शर्मा)