(अंबु शर्मा)

दमोह में बना विश्व का सबसे ऊंचा जैन मंदिर, देखें तस्वीरें 

(फोटो - संजीव चौधरी)

मध्य प्रदेश के दमोह कुंडलपुर में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर भगवान आदिनाथ का दुनिया का सबसे ऊंचा मंदिर बन चुका है.

(अंबु शर्मा)

कुंडलपुर के इस जैन मंदिर के निर्माण में 17 सालों से ज्यादा का वक्त लग गया.

(फोटो - संजीव चौधरी)

इस मंदिर को बनाने में एक हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का खर्च आया है. 

(अंबु शर्मा)

 मंदिर में करीब एक हजार साल पुरानी भगवान आदिनाथ की प्रतिमा स्थापित है. 

(फोटो - संजीव चौधरी)

यह मंदिर 500 फीट ऊंची पहाड़ी पर स्थित है, जिसका शिखर 189 फीट ऊंचा है. 

(अंबु शर्मा)

मुख्य मंदिर के सामने सहस्त्रकूट में 1008 मूर्तियां स्थापित होंगी. 

(फोटो - संजीव चौधरी)

इस मंदिर में 12 लाख घन मीटर पत्थरों का उपयोग किया जा चुका है.