(अंबु शर्मा)

हरा सोना बदलेगा ग्रामीणों की तकदीर, देखें उत्साह की तस्वीरें 

(अंबु शर्मा)

छत्तीसगढ़ में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरू हो गया है. प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य इलाकों में ग्रामीण संग्रहण कामों में जुटे हुए हैं. 

(अंबु शर्मा)

विष्णु देव साय सरकार ने तेंदूपत्ता की दर 4000 से बढ़ाकर 5500 रुपये प्रति मानक बोरा कर दी है. 

(अंबु शर्मा)

नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में 22000 परिवार तेंदूपत्ता संग्रहण कर रहे हैं.

(अंबु शर्मा)

तेंदूपत्ता को हरा सोना कहा जाता है. ये ग्रामीणों की आय का अच्छा जरिया है. 

(अंबु शर्मा)

इस काम में जुटे ग्रामीणों ने बताया कि इस बार सारा पत्ता सरकार खरीद रही है. 

(अंबु शर्मा)

दंतेवाड़ा वनमंडल की 7 प्राथमिक लघुवनोपज समितियों के माध्यम से 11 लाटों के 144 फड़ो में तेंदूपत्ता संग्रहण का काम शुरु किया गया है. 

(अंबु शर्मा)

जिले में कुल 19200 मानक बोरा तेंदूपत्ता संग्रहण का लक्ष्य है, जिसमें से लगभग 15000 मानक बोरा का संग्रहण किया जा चुका है.

(अंबु शर्मा)

डीएफओ सागर जाधव खुद फड़ों का निरीक्षण कर रहे हैं.