5 सालों के बाद अपनी भव्यता बिखेर रहा राजिम कुंभ, आप भी देखें तस्वीरें 

अंबु शर्मा

राजिम तीर्थ में  कुंभ कल्प का 5 सालों के बाद आयोजन हो रहा है. इस साल यह भगवान श्रीरामलला की थीम पर आधारित है.

अंबु शर्मा

 3 मार्च से संत समागम का आयोजन होगा, जिसमें शामिल होने के लिए संतों का आगमन शुरू हो गया है. 

लोमश ऋषि आश्रम में सिरकट्टी आश्रम, उत्तरप्रदेश, झांसी, गरियाबंद, राजनांदगांव, बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, दामाखेड़ा, चण्डी से लगभग 70 संत पहुंचे हैं

राजिम कुंभ कल्प मेला में जूना, अग्नि और आह्वान अखाड़ों के नागा संत-सन्यासियों ने भगवान दत्तात्रेय का आह्वान करते हुए पेशवाई निकाली.

नागा साधुओं ने विभिन्न करतब दिखाते हुए शस्त्र प्रदर्शन किया. अखाड़ों को देखने सड़क के किनारे श्रध्दालुओं की भीड़ भक्ति भाव व रोमांच के साथ उमड़ पड़ी.

महामण्डलेश्वर, आचार्य, महंत, संत-महात्माओं के लिए कुटियों का निर्माण किया गया है. यहां संत ध्यान, योग, उपदेश, यज्ञ, हवन, पूजा कर रहे हैं. 

प्रभु श्री राम के जीवन चरित्र और उनके छत्तीसगढ़ वनवास अवधि पर आधारित जीवंत झांकी का प्रदर्शन किया जा रहा है. 

और पढ़ें

'कप-प्लेट धोने' से 'सनम तेरी कसम' तक... ग्वालियर के हर्षवर्धन राणे की फिल्मी सफर

Click Here