अंबु शर्मा
रायपुर में तेजी से आकार ले रहा कला केंद्र, बच्चे और युवा बनेंगे हुनरमंद
रायपुर के कलेक्टर डॉ गौरव सिंह के मार्गदर्शन में नालंदा परिसर स्थित कला केंद्र आकार लेने लगा है.
इस महीने से संचालन शुरू किया जाएगा. पंजीयन की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी.
इस केंद्र में बच्चों और युवाओं को हुनरमंद बनाने विभिन्न कलाओं की ट्रेनिंग दी जाएगी.
केंद्र में छोटे बच्चों से लेकर युवाओं तक को ट्रेनिंग दी जाएगी. परिसर में अलग-अलग प्रशिक्षण कक्ष तैयार किए गए है.
प्ले आर्ट मेहंदी, बांसुरी, तबला, हारमोनियम, बैंजो वादन, लोक संगीत, पियानो और गिटार की ट्रेनिंग दी जाएगी.
यहां डांस, जुंबा का भी प्रशिक्षण मिलेगा.
अंबु शर्मा
कला केंद्र परिसर में गाने की रिकॉर्डिंग , मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की सुविधा भी रहेगी.
अंबु शर्मा
इससे कलाकारों को रोजगार के अवसर मिलेंगे और लोगों को विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा.
और देखें
कई तरह के रत्नों के बने आभूषणों से सजे रामलला, देखें भगवान राम का श्रृंगार
Click Here