Photo credit: istock
काली गर्दन और अंडरआर्म में लगाइए ये 3 चीज, एक बार में चमक जाएगी स्किन
Photo credit: istock
यहां पर हम आपको नारियल तेल, नींबू और टूथपेस्ट से कैसे गर्दन पर जमी मैल और काले अंडर आर्म साफ होंगे उसके बारे में बताएंगे.
नारियल तेल और नींबू
Photo credit: istock
आपको 01 चम्मच नारियल तेल (coconut oil) लेना है फिर उसमें एक चम्मच टूथपेस्ट (toothpaste) और आधा चम्मच नमक (salt) मिलाकर गर्दन और अंडरआर्म में लगा लीजिए.
गर्दन और अंडरआर्म
Photo credit: istock
फिर आप एक आधा लेमन लीजिए और उससे दस मिनट तक रब करके साफ पानी से धो लीजिए. ऐसा आप हफ्ते में एकबार कर लेते हैं तो आपको रिजल्ट 15 दिन में नजर आने लग जाएगा.
साफ पानी से धोएं
Photo credit: istock
इसके अलावा आप एलोवेरा जेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर एलोवेरा गर्दन और अंडरआर्म के काले कर देने वाले एंजाइम को लॉक करता है.
एलोवेरा मसाज
Photo credit: iStock
इससे धीरे-धीरे गर्दन का कालापन फीका पड़ने लगता है. बस आपको रोज एलोवेरा की पत्ती तोड़कर जैल निकालकर 15 से 20 मिनट के लिए गर्दन पर मालिश करना है.
गर्दन पर मालिश करें
Photo credit: iStock
एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल करके आप इससे निजात पा जाएंगे. एलोवेरा जैल और खीरे का रस साथ में लगाने से भी काली गर्दन साफ हो जाती है.
खीरा भी लगाएं
Photo credit: iStock
इसे साथ में लगाने से काले अंडर आर्म और मैली गर्दन एकदम चमकने लगती. साथ ही स्किन की ड्राईनेस भी खत्म होने लगती है.
स्किन ड्राईनेस होगी खत्म
और कहानियाँ देखें
बड़हल का फल इस बीमारी में है रामबाण, यहां जानिए उसका नाम
Click Here