(फोटो-Istock,अंबु शर्मा )
चेहरे पर इस तरह से लगा लिया बेसन तो बेजान त्वचा में भी आ जाएगी जान
(Photo Credit-Istock)
1 चम्मच बेसन में गुलाबजल मिलाएं और चेहरे पर लगाएं. कुछ देर बाद चेहरा पानी से धो लें. ग्लोइंग स्किन पाने में मददगार है.
(फोटो-Istock,अंबु शर्मा )
बेसन में टमाटर और नींबू का रस मिलाएं. 20 मिनट लगाएं और फिर चेहरा धो लें. इससे टैनिंग की समस्या दूर होगी.
(फोटो-Istock,अंबु शर्मा )
2 चम्मच बेसन में हल्दी, चंदन पाउडर और दूध मिलाएं. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाने से पिंपल्स की प्रॉब्लम दूर होगी.
(फोटो-Istock,अंबु शर्मा )
2 चम्मच बेसन में 1 चम्मच शहद मिलाएं और इसे फेस पर लगाएं. ये स्किन को हाइड्रेट रखेगा.
(फोटो-Istock,अंबु शर्मा )
4 चम्मच बेसन में दही मिलाएं और फेस पर लगाएं. ये चेहरे से दाग-धब्बों को मिटाता है.
(फोटो-Istock,अंबु शर्मा )
1 चम्मच बेसन में चुटकी भर हल्दी, आधा नींबू और थोड़े पानी मिलाएं और फेस पर लगाएं. ये डार्क सर्कल की समस्या को दूर करेगा.