अक्षय तृतीया पर जानें किन वस्तुओं की खरीदी होती है शुभ, मिलता है बड़ा लाभ


(तरुण चतुर्वेदी)

Heading 3

अक्षय तृतीया 30 अप्रैल 2025 को है. इस दिन का हिंदू धर्म के लोगों को विशेष इंतजार रहता है. 





अक्षय तृतीया पर तुलसी का पौधा खरीदने से नकारात्मकता दूर होती है. हिंदू धर्म में  तुलसी विशेष है...

 अक्षय तृतीया के दिन मिट्टी का घड़ा खरीदना शुभ माना जाता है. घड़ा पृथ्वी तत्व का प्रतीक है. 




पीली सरसों का बीज अक्षय तृतीया पर खरीदना बहुत ही लाभकारी माना जाता है.नौकरी में तरक्की के लिए भी शुभ माने जाते हैं.



अक्षय तृतीया पर पीली कौड़ी खरीदकर घर के पूजा स्थल में रखें.ऐसा करने से धन की स्थिरता बनी रहती है.



अक्षय तृतीया पर सेंधा नमक खरीदकर उसका उपयोग घर की सफाई में करें या उसे एक कटोरी में भरकर उत्तर-पूर्व दिशा में रखें.



रूई यानी कॉटन का संबंध कोमलता, शुद्धता और शांति से है. अक्षय तृतीया के दिन रूई खरीदने से जीवन में मानसिक शांति आती है.