Photo -Akil Ahmed, Content - Ankit Swetav

बैतूल में गोंडवाना की महारानी दुर्गावती की 500वीं जयंती पर ऐतिहासिक महानाट्य का सफल मंचन

बैतूल के भारत भारती आवासीय विद्यालय में आयोजित हुआ भव्य नाट्य मंचन

मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए केंद्रीय राज्य मंत्री दुर्गादास उइके

विद्यालय के 300 विद्यार्थी कलाकारों द्वारा किया गया यह महानाट्य 

राजा दलपतशाह की मृत्यु और रानी दुर्गावती के बलिदान पर लोगों की आंखें भर आई

महानाट्य रानी दुर्गावती का जन्मोत्सव, उनकी युद्धकला, राजा दलपत शाह से विवाह, कुशल प्रशासन, बाजबहादुर, आसफ खान और अकबर की सेना से युद्ध के जीवन्त दृश्यों ने नाटक का रोमांच दुगुना कर दिया. 

और कहानियाँ देखें

यहां स्थित है पांच हजार साल पुराना अद्भूत मंदिर, जानें शिवलिंग के रहस्य

Click Here