Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय वायुसेना की कार्रवाई को लेकर वायुसेना प्रमुख अमर प्रीत सिंह ने एक बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेना पाकिस्तान के छह विमानों को तबाह कर दिया था. गिराए गए विमानों में पाकिस्तान के पांच फाइटर जेट्स और एक जासूसी (टोही) विमान AWACS था. वायुसेना प्रमुख ने कहा कि हमने इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तान को साफ-साफ मैसेज दे दिया है. #OperationSindoor #IndianAirForce #AmarPreetSingh #PakistanAircraft #FighterJets #AWACS #IndiaPakistanConflict #MilitaryOperation #IAF #DefenseNews #IndianMilitary #PrecisionStrikes #S400Missile #AirDefense #Breaking