Vidisha News: विदिशा में प्रशासन ने एक किसान की 30 बीघा फसल पर ट्रैक्टर चलाया तो वह बेहोश होकर गिर पड़ा. पास में बैठी किसान की पत्नी प्रशासन से ट्रैक्टर रोकने की मिन्नतें करती रही. जब तक किसान को होश आया तब तक उसकी उम्मीदों पर ट्रैक्टर चल चुका था.