Unemployment in Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश सरकार की नामकरण नीति ने अब एक नया मोड़ ले लिया है! पहले सड़कों के नाम बदले, फिर स्टेशनों के, फिर जिलों के—और अब बेरोज़गारी का भी रीब्रांडिंग कर दिया गया है! अब बेरोज़गार नहीं, "आकांक्षी युवा" कहलाएंगे! वैसे भी, जब नौकरी देने की हिम्मत न हो तो कम से कम रचनात्मक नामकरण करके वाहवाही तो लूटी ही जा सकती है! #unemployment #mpnews #students #mpgovernment #governmentjobs #governmentexam