मध्यप्रदेश के उज्जैन और शाजापुर में मंगलवार को नागा साधू बनकर सात बदमाशों ने तीन परिवारों से लाखों रुपए के गहने लूट लिए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल चेकिंग शुरू की और आधे घंटे के भीतर कार से भाग रहे सात सदस्यीय गिरोह को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपियों से कमंडल में छिपाकर रखे लूटे हुए जेवर और नकदी भी बरामद कर ली है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के करीब 1.30 बजे आगर रोड पर सोनी परिवार अपनी कार से जा रहा था. तभी लंगोट पहने चार साधुओं ने आशीर्वाद देने के बहाने कार रोकी, इस दौरान उनके तीन साथी भी वहां आ गए. सभी ने मिलकर सोनी परिवार से चेन, मंगलसूत्र छीना और कार से फरार हो गए. इसके कुछ देर बाद बदमाशों ने कालियादेह क्षेत्र निवासी मंसूर अली पटेल को, जो अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कार से इंदौर जा रहे थे, गरोठ हाईवे के निमनवासा मोड़ पर रोक लिया. मारपीट कर उनसे दो अंगूठियां और करीब 5 हजार रुपए लूट लिए. सूचना मिलते ही हाई अलर्ट पर रही पुलिस ने 15 किमी तक पीछा कर देवास रोड से गिरोह को आधे घंटे में दबोच लिया.