आज का दिन हादसों से भरा रहा। देश की राजधानी दिल्ली से लेकर राजस्थान की राजधानी जयपुर तक कई भीषण हादसे सामने आए। दिल्ली एयरपोर्ट पर एयर इंडिया की एक बस में अचानक आग लग गई, हालांकि कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। वहीं, जयपुर में मजदूरों से भरी एक बस हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गई, जिससे दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और एक दर्जन से अधिक घायल हो गए। इस वीडियो में देखें इन दोनों हादसों की पूरी जानकारी और साथ ही अक्टूबर महीने में मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश और आंध्र प्रदेश में हुए अन्य बड़े बस हादसों का विश्लेषण। #BusAccident #IndiaAccidents #RoadSafety #DelhiAirport #JaipurBusFire #TragicAccidents #BusFire #HighTensionLine #PassengerSafety #IndianNews #AccidentReports #PublicTransport