Tikamgarh Crime News: टीकमगढ़ जिले में पारिवारिक जमीनी विवाद के चलते एक बुजुर्ग की बीच सड़क पर डंडों से पीट-पीटकर निर्मम हत्या (Old Man Death) कर दी. जब बुजुर्ग को पीटा जा रहा था तो वह चिल्लाता रहा, लेकिन किसी ने बचाने की हिम्मत नहीं की. हत्यारोपी उन्हें निर्दयी तरीके से पीटते रहे. हत्यारोपी कोई और नहीं, बल्कि बुजुर्ग के भतीजे ही बताए जा रहे हैं. #tikamgarhnews #tikamgarh #mpnews #viralvideo #viralnews #crimenews #breakingnews #murdernews