Tiger Attack in Katni: कटनी जिले में एक बाघ ने दो लोगों पर हमला कर किया. दोनों को वन विभाग ने बरही के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है. बाघ ने हमला बरही वन परिक्षेत्र (Barhi Tiger Range) के अंतर्गत जगुआ गांव में किया है. हमले के बाद से गांव के लोग दहशत में हैं. #tigerattack #bandhavgarhtigerreserve #katninews #mpnews #attack #pantherattack