अहमदाबाद में बड़ा विमान हादसा (Ahmedabad Plane Crash) हुआ है. अहमदाबाद से लंदन जा रहा एअर इंडिया का विमान अहमदाबाद के मेघानी नगर में क्रैश कर गया है. बताया जार हा है कि इस विमान में गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री विजय रूपाणी भी सवार थे. यह विमान लंदन के लिए टेक ऑफ के के तुरंत बाद क्रैश हो गया, तथा दुर्घटना के समय विमान में क्रू समेत 242 लोग सवार थे, जिनमें लगभग 232 यात्री थे. एअर इंडिया का ये विमान 'बोइंग की 787-8 ड्रीमलाइनर' विमान है, जो लगभग 11 साल पुराना बताया जा रहा है.