Jabalpur के Indr Kumar Tiwari के हत्या का खुला राज, जानें मामला

कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य की सभी में शादी की अर्जी लगाकर सुर्खियों में निवासी इंद्र कुमार तिवारी (Indr KUmar Tiwari) की हत्या कर दी गई है. दरअसल, पिछले महीने सिहोरा के पास रिवंझा गांव में आयोजित प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्ध आचार्य (Aniruddhacharya) के कथा मंच पर उन्होंने अपनी शादी न होने की समस्या बताई थी. इस दौरान उन्होंने बताया था कि उनके पास 18 एकड़ जमीन है. लिहाजा, वह हर हाल में शादी करना चाहते हैं, ताकि उनकी संपत्ति का कोई वारिस बन पाए. हालांकि, इस मामले में उनकी किस्मत इतनी अच्छी नहीं निकली. दरअसल, उन्हें ठगों के गिरोह ने शादी के नाम पर अपने झांसे में लेकर उनकी हत्या कर दी है.

संबंधित वीडियो