Singrauli Drain Theft: पहले चुराई नहर, अब हो गई 'नाली' चोरी, जानें पूरा मामला |Viral News |Breaking

Singrauli Drain Theft: एमपी अजब है, सच में सबसे 'गजब' है! बीते कुछ दिनों से मध्य प्रदेश में कुछ ऐसे मामले आ रहे हैं, जिससे हम यह कहने को मजबूर हैं कि- एमपी में गजब चल रहा है. दरअसल, राज्य की उर्जाधानी सिंगरौली में बीते दिनों नहर चोरी होने का मामला सामने आया था और अब उसी सिंगरौली में नाली चोरी हो गई है. 

संबंधित वीडियो