Salman Short Encounter: देर रात आरोपी सलमान का क्यों किया गया शॉर्ट एनकाउंटर, क्या है पूरी कहानी?

  • 27:00
  • प्रकाशित: नवम्बर 28, 2025

Salman Short Encounter: पुलिस ने सलमान को भोपाल के वार्ड नंबर 11 स्थित एक चाय की दुकान से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे गोहरगंज पुलिस के हवाले किया गया. जब पुलिस उसे रायसेन ले जा रही थी, भोजपुर के पास सलमान ने भागने की कोशिश की और पुलिस पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्रवाई में उसे पैर में गोली लगी. घायल सलमान को इलाज के लिए भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज जारी है. #mpnews #raisenrapecase #raisen #mpnewslive #salmanencounter #madhyapradesh #mpcg #mplivenews #viralvideo #crimenews #mppolice #livenews #hindinews #mpcg #hamidiahospital

संबंधित वीडियो