Chinese Garlic: रतलाम पुलिस ने मंगलवार रात जावरा में पंजाब पासिंग ट्रक में चायना की लहसुन से भरे दो ट्रक पकड़े है. लहसुन को अच्छे से कैरेट में पैक कर अफगानिस्तान के टैग (पोस्टर) लगा रखे थे. किसानों की सूचना पर पुलिस ने यह कार्रवाई की और पुलिस को 50 क्विंटल चाइनीज लहसुन मिला. #R