Raipur Mobile Robbers Gang: चोरी के लिए Job, Salary 25,000, इस Gang का ऐसे हुआ पर्दाफाश !

  • 4:31
  • प्रकाशित: अगस्त 09, 2025

Raipur Mobile Robbers Gang: छत्तीसगढ़ की रायपुर पुलिस ने एक अंतरराज्यीय मोबाइल चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गैंग के सरगना समेत चार आरोपियों को झारखंड और पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया है. गैंग के चोर अलग-अलग राज्यों में जाकर मोबाइल की चोरी करते थे. यह शहरों के उन इलाकों को निशाना बनाते थे, जो भीड़भाड़ वाले हों या फिर ट्रेनों में यात्रियों के मोबाइल चुराते थे. इसके अलावा यह गिरोह इलाकों में घूम-घूमकर चोरी करता और यूपीआई (UPI) के जरिए ऑनलाइन ठगी को भी अंजाम देते थे. #raipurnews #mobilerobbersgang #thiefgang #breakingnews #chhattisgarhnews #viralnews #topnews #crimenews #crimestory

संबंधित वीडियो