Raipur Airport Flight Divert: बिजली गिरने से एयरपोर्ट के ATC सिस्टम में आई खराबी, लोग परेशान! CG

  • 3:32
  • प्रकाशित: सितम्बर 11, 2025

Raipur Airport Lightning Strike: रायपुर एयरपोर्ट पर बुधवार रात को बिजली गिरने से अचानक से एटीसी (Air Traffic Control) सिस्टम में खराबी आ गई, जिससे हवाई आवागमन ठप हो गया. इस वजह से एयपोर्ट पर रातभर के लिए फ्लाइट की लैंडिंग पर रोक लगा दी गई है और रायपुर आने वाली उड़ानों को डाइवर्ट किया है. बिजली गिरने की वजह से एयरपोर्ट पर इलेक्ट्रिक सिस्टम में खराई आई है. एयरपोर्ट के कुछ स्थानों पर बिजली भी गुल हो गई है. #breakingnews #raipurairport #chhattisgarhnews #ndtvmpcg #chhattisgarh #raipurairportnews

संबंधित वीडियो