Naxalites In Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ में फोर्स पर ड्रोन(Drone) से नजर रख रहे नक्सली. नक्सली(Naxali) साल 2018 से ऐसा कर रहे हैं. हालांकि पुलिस(Police) को इसकी जानकारी अब लगी है. बरामद ड्रोन की रेंज 3 किमी बताई जा रही है. हालांकि नक्सली अपने संसाधन से कहीं ज्यादा हथियार जुटा लेते हैं. अब सवाल है कि इतनी उंची पहाड़ी पर फैक्ट्री के लिए लेथ मशीन कैसे पहुंचा? एक लेथ मशीन(Lathe Machine) का साइज एक कमरे के बराबर होता है. कर्रेगुट्टा(Karregutta) की उंची पहाड़ियों पर पैदल अकेले चढ़ना बेहद मुश्किल है. ऐसे में सवाल है कि लेथ मशीन पहाड़ियों पर कैसे पहुंचा? #karregutta #naxalites #chhattisgarhnews #hidma #basavaraju #breakingnews #naxali #naxalattack #naxalencounter #bijapur #sukma #naxalnews