मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में मदरसों में हिंदू बच्चों के धर्मांतरण का आरोप लगा है, जिस पर राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) ने संज्ञान लिया है. आयोग ने मध्य प्रदेश सरकार से 15 दिनों के भीतर इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट मांगी है. आरोप है कि राज्य के 27 मदरसों में 556 हिंदू बच्चों को धर्मांतरण के लिए निशाना बनाया जा रहा है. इन मदरसों में हिंदू बच्चों को कुरान और हदीस पढ़ाई जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है. #MadrasaControversy #MPConversionScam #NHRCAlert #HinduChildren #BJPvsCongress #MPPolitics #ReligiousFreedom #DussehraNews