MP News: मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने केंद्र सरकार के गौ मांस पर 0% GST के फैसले का कड़ा विरोध किया है. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कांग्रेस पार्टी इस फैसले के खिलाफ है और किसी भी कीमत पर गाय नहीं कटने देगी. जीतू पटवारी ने घोषणा की कि कांग्रेस 26 और 27 सितंबर को मध्य प्रदेश में इस मुद्दे पर एक बड़ा आंदोलन करेगी. जानिए क्या है यह पूरा मामला और क्यों गरमाई है मध्य प्रदेश की राजनीति. #JituPatwari #CongressProtest #CowProtection #MPPolitics #GauRaksha #GSTonBeef #PoliticalProtest #MadhyaPradeshCongress #BeefBan #SaveOurCows