Navratri 2025: गरबा शुरु होने में अभी 72 घंटे बाकी हैं..लेकिन मध्य प्रदेश में गरबा पर अभी से सियासी गदर मचने लगा है.....गरबा पंडाल के बाहर सख्त पहरे की बात हो रही है...कोई आधार कार्ड चेक करने की बात कर रहा है..तो कोई कलावा और टीका लगाकर आने वाले अजनबियों की जांच की बात कह रहा है..गरबा में गैर सनातनियों की एंट्री पर मध्य प्रदेश में सियासी लाउडस्पीकर ऑन है..गरबा को लेकर और किस तरह के नियम कायदों की बात हो रही है..पूरी डीटेल इस रिपोर्ट में देखिए #garba2025 #navratrispecial #breakingnews #latestnews #lovejihadnews #madhyapradeshnews