NDTV Chhattisgarh Conclave 2025: NDTV: 'छत्तीसगढ़ के बेमिसाल 25 साल' पूरे होने का जश्न मना रहा है. इस मौके पर राजधानी रायपुर में आयोजित एनडीटीवी छत्तीसगढ़ कॉन्क्लेव (NDTV Chhattisgarh Conclave 2025) में बड़ी-बड़ी हस्तियां शिरकत कर रही हैं. ओपी चौधरी वित्त चौधरी ने एनडीटीवी मंच से कहा कि प्रदेश में तेजी से निवेश कर रहे हैं. सिक्किम से आए लोगों तक ने बस्तर में निवेश किया है. जैविक राज्य सिक्किम की तर्ज पर बस्तर खेती में विकास कर रहा है. तकनीकी के कारण अच्छे मार्केटिंग भी हो रही है. #OPChoudhary #NDTVConclave #Chhattisgarh #Bastar #Investment #OrganicFarming #SikkimModel #Raipur #FinanceMinister #CGNews[1] #25SaalBemisaal #NDTVMPCG