Mauganj Voilence: मध्य प्रदेश के मऊगंज में हुई हिंसा मामले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. इस मामले में मऊगंज की एसपी रसना ठाकुर पर गाज गिरी है. सरकार ने उन्हें यहां से हटा दिया है. उनकी जगह आईपीएस ऑफिसर दिलीप सोनी को मउगंज का एसपी बनाया गया है. इस बड़ी कार्रवाई के बाद हड़कंप मच गया है. #mauganj #mauganjnews #mauganjmurdercase #latestnews #breakingnews #mpnews #madhyapradeshnews #dispute #crimenews