Lawyers Beat Police In Indore: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर है. यहां वकीलों ने सड़क पर हाईवोल्टेज ड्रामा किया. दो घंटे तक गुंडागर्दी करते रहे. पुलिस को पीटा. इस दौरान सड़क से आने-जाने वाले आम लोगों की भी पिटाई की गई. वहीं, हाईकोर्ट चौराहे पर चक्का जाम रहा है. जाम की वजह से लोग काफी देर तक परेशान हुए. घंटों दूर तक वाहनों की कतारे लगी रहीं. #indorenews #mpnews #indorecrime #crimenews #indorepolice #laywer #advocate #breakingnews #fight