छत्तीसगढ़ ( Chhattisgarh ) के कोंडागांव में एक मामा ने अपनी 7 साल की भांजी को हवस का शिकार बना लिया। बच्ची को मोबाइल दिखाने के बहाने अपने साथ ले गया और रेप की घटना को अंजाम दिया। मासूम की हालत गंभीर बताई जा रही है। आईसीयू में भर्ती है और गहरे सदमे में है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. देखें पूरा मामला. #Chhattisgarh, #Kondagaon, #ChildAbuse, #SexualAssault, #CrimeAgainstChildren, #7YearOldVictim, #JusticeForVictim, #PoliceArrest, #SensitiveCase, #ICU, #SeriousCondition,