Naxal operation on Karregutta hill: एक तरफ पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान सीमा पर तनाव चरम पर है तो दूसरी तरफ छत्तीसगढ़ में करीब 10 हजार जवान कर्रेगुट्टा की पहाड़ियों पर 2000 नक्सलियों को नेस्तनाबूत करने में जुटे हुए हैं. यहां जवान 'ऑपरेशन संकल्प' चला रहे हैं. बुधवार को नौवें दिन यहां से अच्छी खबर ये आई कि जवानों धोबे की पहाड़ी पर कब्जा कर लिया और अब कर्रेगुट्टा की पहाड़ी निशाने पर है. जहां हिड़मा, ,देवा, दामोदर और आज़ाद जैसे नक्सल कमांडर घिरे हुए हैं. #karregutta #bijapurnaxalattack #naxali #naxalism #naxalism #naxalencounter #Naxali #NaxalNews #bijapurnews #bijapurnaxalnews #ndtv #chhattisgarh #breakingnews