Jiwaji University cheating : भिंड जिले के जीवाजी विश्वविद्यालय के एक परीक्षा केंद्र में खुलेआम गाइड लेकर एग्जाम देते पकड़े जाने के सबूत सामने आने के बाद भी अब तक परीक्षा केंद्र के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिसने विश्वविद्यालय की कार्य प्रणाली गंभीर सवाल उठा दिए हैं. बड़ी बात यह है कि नकल करते छात्रों का वीडियो सबूत भी वायरल हुआ था. #bhind #jiwajiuniversity #madhyapradeshnews #latestnews #examcheating